विशिष्ट शिक्षको के वेतन विसंगति को लेकर शिक्षक संघ ने डीपीओ से मांगा मार्गदर्शन!
///जगत दर्शन न्यूज
गोपालगंज (बिहार): गोपालगंज में शिक्षकों के वेतन विसंगति को लेकर प्रारम्भिक शिक्षक संघ ने जिले ले डीपीओ से मार्गदर्शन मांगा है।
बताया जाता है कि प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपालगंज के वरीय उपाध्यक्ष रौशन कुमार ने डीपीओ को पत्र में लिखा है कि सोशल मीडिया पर दिन भर खबर चलती रही कि बिहार में सबसे पहले विशिष्ट शिक्षको का वेतन भुगतान करने वाला जिला बना गोपालगंज। साथ ही सोशल मीडिया पर ये खबर भी चल रही है कि शिक्षको की हकमारी करते हुए वेतन भुगतान किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में विशिष्ट शिक्षक वेतन भुगतान से संबंधित निम्नलिखित प्रश्नों पर उत्तर पाने की प्रत्याशा में है।
1. विशिष्ट शिक्षको का वेतन भुगतान यदि बिना वेतन संरक्षण के हुआ है तो ऐसी स्थिति में उनके NPS खाते में कम वेतन की राशि पर कटौती करते हुए राशि जमा हुई होगी । बाद में जब वेतन संरक्षण के साथ फिक्सेशन होगा तो जिस राशि पर NPS की कटौती नहीं हुई है उस अंतरवेतन की राशि पर NPS कटौती करते हुए जिस माह का अंतर वेतन है उसी माह में शिक्षको के NPS खाते में नियमानुसार राशि जमा होगी या नहीं ?
2. जिन शिक्षको को पूर्व में 10 % HRA का लाभ मिल रहा था उन शिक्षको का वेतन भुगतान 4% HRA के साथ किया जा रहा है । ऐसी स्थिति में उन शिक्षको को HRA का अंतरवेतन देय होगा या नहीं ?
3.शिक्षको को 53% महंगाई भत्ते के बदले 50 % महंगाई भत्ते के आधार पर भुगतान किया गया है ऐसी स्थिति में महंगाई भत्ते के अंतरवेतन की राशि का भुगतान होगा या नहीं ?
4. शिक्षको का वेतन भुगतान जिस बेसिक वेतन पर हो रहा है पुनः अप्रैल माह में नया फिक्सेशन होने पर HRMS में बेसिक वेतन चेंज हो जायेगा या नहीं ?
5. जो विशिष्ट शिक्षक दिनांक 1 जनवरी 2025 को योगदान किए है । नियमानुसार उनको 1 जुलाई 2025 को वेतन वृद्धि देय है । ऐसी स्थिति में क्या HRMS में 1 जुलाई 2025 को वेतन वृद्धि देय है ?
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि शिक्षको के मन में चल रहे प्रश्नवार संशय के संबंध में मार्गदर्शन पत्र जारी कर शिक्षको के संशय को दूर करने की कृपा प्रदान करें ।