वरीय पत्रकार बीरेन्द्र यादव का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, शव यात्रा में सैकड़ों लोग हुए शामिल!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: सारण जिला पत्रकार संघ के वरीय पत्रकार एवम एकमा से प्रभात खबर के संवाददाता बीरेन्द्र यादव (उम्र 65 वर्ष) का मंगलवार को सरयु नदी के किनारे ड्यूमाइगढ घाट पर दाह संस्कार सम्पन्न हो गया। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र सतीश कुमार यादव ने दी।
दाह संस्कार के मौके पर मौजूद सैकड़ों शुभचिंतक समाजसेवी एवम पत्रकारों ने स्व यादव को कर्मठ,ईमानदार एवम बेहद मिलनसार स्वभाव का पत्रकार बतलाया तथा उनके निधन को सारण की पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति बताया। इससे पहले मंगलवार की सुबह उनके पैतृक आवास एकमा के राजापुर से उनकी शवयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए। शवयात्रा में शामिल लोगों के ताजपुर चौक पर पहुँचते ही शवयात्रा रैली की शक्ल में तब्दील हो गई। शवयात्रा में भारी भीड़ की वजह से ताजपुर चौक पर घण्टे भर के लिए लम्बा जाम लग गया। शवयात्रा में शामिल लोग बीरेन्द्र भैया अमर रहें का उदघोष कर रहे थे।
शवयात्रा में विधान पार्षद प्रो बीरेन्द्र नारायण यादव, एकमा के विधायक श्रीकान्त यादव, राजद के वरीय नेता सुधांशू रंजन, एकमा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी योगेन्द्र शर्मा, माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी रामनारायण यादव एवम ई सौरभ सन्नी, कॉंग्रेस नेता संदीप रौशन, पूर्व उप प्रमुख रामकृष्ण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र उपाध्याय, पूर्व मुखिया विजय सिंह, लोकगायक उदय नारायण सिंह, डॉ अमित तिवारी, डॉ केडी यादव तथा संजय तिवारी के अलावा पत्रकार क्रमशः प्रो लालबाबू यादव, विद्याभूषण श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह, अमन कुमार सिंह, चंद्रशेखर कुमार, धर्मेन्द्र रस्तोगी, संतोष गुप्ता, मुकेश कुमार यादव, बीरेश सिंह, देवेन्द्र सिंह, सोहैल अहमद, गणपत कुमार, हेमंत कुमार शर्मा, सुनील पण्डित, मोतीचंद प्रसाद, देवकुमार शर्मा, के के सिंह सेंगर, तारकेश्वर प्रसाद, अमित कुमार बिनीत कुमार तथा विनय कुमार भारतीय समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।