इन्टरमीडिएट परिक्षा में तृतीय स्टेट टॉपर आरती कुमारी से मिला शिक्षकों का शिष्टमंडल, दी बधाई!
सारण (बिहार): जलालपुर इन्टरमीडिएट परिक्षा 2025 की परीक्षा में कोपा थाना क्षेत्र की बेटी आरती कुमारी ने पिता सुनील साह और माता उर्मिला देवी का नाम गौरवान्वित किया है। वही 470 अंक लाने के बाद शिक्षकों का एक शिष्टमंडल आरती कुमारी से मिल कर दी बधाई तथा किया पुरस्कृत।
बताते चलें कि आरती कुमारी के पिता सुनील साह कोपा बजार में सब्जी का व्यवसाय करते हैं तथा माता गृहिणी का कार्य करती हैं। आरती पढ़ने लिखने में बचपन से ही तेज है। आरती कुमारी गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपा में पढ़ाई करती है।
मौक़े पर उपस्थित प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मिडिया प्रभारी दिलिप कुमार सिंह, शिक्षक नेता सुरेन्द्र राम, परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जलालपुर प्रखंड के मिडिया प्रभारी परशुराम सिंह, शैलेश कुमार पाण्डेय, गोपेश कुमार पाण्डेय, योगेन्द्र कुमार मांझी, प्रधानाध्यापक सुदामा जी, उमेश कुमार दास तथा काफ़ी संख्या में शिक्षकों ने आरती कों बधाई दी
वही जलालपुर प्रखंड के नवाद पंचायत के ग्राम नवादा मठिया निवासी संजय कुमार सिंह की पुत्री अनिशा कुमारी ने भी साइंस में 424 अंक लाकर अपने गांव सहित पुरे प्रखंड का नाम रौशन किया है। इन्हें भी शिक्षकों ने बधाई दिया।।