बिहार दिवस पर छात्र छात्राओं ने लगाए पौधे!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के ताजपुर में स्थित बीकेबी हाईटेक स्कूल मे बिहार दिवस के मौके पर निदेशक रिंकू भारतीय के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के दर्जनों छात्र और छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के फूल और औषधीय पौधों जैसे तुलसी, ब्रायोफिलम, सदाबहार, गुड़हल आदि पौधों को लगाया गया।
वहीं इस मौके पर निदेशक रिंकू भारतीय ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पौधे हमारे जीवन के आधार है। इनके बिना हम अन्य जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकते है। ये हमें शुद्ध हवा के साथ साथ वर्षा के साथ छाया भी प्रदान करते है। वहीं प्रधानाध्यापिका स्वीटी कुमारी ने औषधीय पौधों के गुणों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पौधों से जड़ी बूटी, विभिन्न प्रकार की दवाएं, रंग, गोंद, फल फूल आदि सैकड़ों किस्म के उत्पाद प्राप्त होते है। उक्त मौके पर शिक्षिका नीतू कुमारी, पिंकी कुमारी, शिक्षक राहुल कुमार सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद थी।