कैंप लगा कर किए गए 50 लोगों के जमाबंदी के कार्य!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के सिसवन अंचल कार्यालय में सोमवार को राजस्व कैंप लगाकर जमाबंदी के कार्य किए गए। इस संबंध में सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के अभी तक डीजिटलाइज जमाबंदी नहीं हुए हैं। वे लोग अपने जमाबंदी को इस कैंप में संबंधित कागज जमा कराकर डिजिटल जमाबंदी करा सकते हैं। आयोजित कैंप में 50 लोगों के जमाबंदी के कार्य किए गए।