विदेशी शराब बरामद कर 3 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई! भेल्दी एवं अवतारनगर थानान्तर्गत कुल-1772.10 ली० विदेशी शराब बरामद कर 3 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की रात को भेल्दी थाना को मद्यनिषेध इकाई पटना द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप छपरा से मुजफ्फरपुर की तरफ विदेशी शराब लेकर जा रहा है जो अभी भेल्दी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पहुँचा होगा। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम चाँदचक एनएच-72 के समीप सघन वाहन चेकिंग प्रारंभकिया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त वाहन से कुल 1036.80 ली० विदेशी शराब बरामद कर 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में भेल्दी थाना कांड सं0- 76/25 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं भेल्दी थाना को मद्यनिषेध इकाई पटना द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अवतारनगर थानान्तर्गत ग्राम बोधा छपरा के पास टोल टैक्स पर एक ट्रक में ड्राइवर सीट के पास तहखाना बनाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपाकर रखा हुआ है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गये स्थान पर पहुँच कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में पुलिस टीम को देखकर ट्रक चालक ट्रक स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये वाहन की तलाशी ली गयी । तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से 673.92 विदेशी शराब बरामद कर पकड़ाये उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अवतारनगर थाना कांड सं0- 85/25, दिनांक 19.03.25, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त 1. सचिन कुमार, पिता- मुखलाल महतो, साकिन भेलवा, थाना मधुबन, जिला मोतिहारी, 2. अंकित कुमार, पिता- उपेन्द्र पटेल, साकिन- भेलवा, थाना- मधुबन, जिला- मोतिहारी और 3. आकाश कुमार, पिता रमेश राय, साकिन सबलपुर, थाना सोनपुर, जिला- सारण बताए जाते है।
उक्त पुलिस टीम में भेल्दी एवं अवतारनगर थाना के
थानाध्यक्ष के साथ थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।