जिले में मत्स्य का उत्पादन काफी तेजी से हो रहा है, लेकिन इसके लिए बाजार का होना आवश्यक: जिलाधिकारी
जिले के 20 लाभुकों के बीच मत्स्य विपणन किट का किया गया वितरण!
सारण (बिहार): मछली बिक्री के दौरान स्वच्छता का ख्याल रखने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित योजना के तहत जिले के अति पिछड़ा एवं अनुसूचित जाति से जुड़े और मछली व्यवसाय का काम करने वाले को इस योजना का लाभ देने के उद्देश्य से महिला दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा समाहरणालय परिसर में जिले के इसुआपुर, पानापुर, बनियापुर और तरैया प्रखंड के 20 लाभुकों के बीच मत्स्य विपणन किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा की यह सरकार के द्वारा चलाई गई योजना से स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक मछलियों को उपभोक्ताओं के बीच पहुंचने में कारगर सिद्ध होगा। क्योंकि जिले में मत्स्य का उत्पादन काफी तेजी से हो रही है। उसके लिए बाजार का होना आवश्यक है। सरकार इसके लिए लगातार प्रयत्नशील है। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर, उपमत्स्य निदेशक सुमन कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार, मत्स्य विकास पदाधिकारी नरेंद्र कुमार, अमृता रंजन, आस्था मिश्रा, चंचल, अख्तर हुसैन और राजू कुमार के अलावा मत्स्यजीवी सहयोग समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।