शराब पीने के आरोप में 2 गिरफ्तार, मारपीट में 2 लोग घायल!
सिवान (बिहार): बिहार में शराब बंदी के बावजूद शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इसका प्रमाण रोज किसी न किसी का शराब पीने के आरोप में पकड़े जाना है। अभी आज ही रविवार को चैनपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह से शराब पीने के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार। सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह से शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के नरवन गांव निवासी विकास कुमार यादव शामिल है जबकि दूसरा चैनपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी लालबाबू महतो शामिल है।गिरफ्तार आरोपियों के विषय में रविवार को चैनपुर थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी।
सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर रविवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो युवक घायल हो गए। घायलों में घुरघाट गांव निवासी विद्यानंद यादव का पुत्र अभिषेक कुमार व रिश्तेदारी में आए बच्चन गिरी के मठिया गांव निवासी नंदकुमार प्रसाद का पुत्र संदीप कुमार शामिल है। दोनों घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।