2 जिंदा कारतूस व 2 देशी कट्टा के साथ 2 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): वाहन चेकिंग के क्रम में जनताबाजार थाना द्वारा दो अभियुक्तों को दो देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतुस के साथ किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को जनताबाजार थाना पुलिस टीम द्वारा ताजपुर मिर्जापुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस टीम को देखकर एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति में से एक व्यक्ति कुद कर भागने का प्रयास किया। जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति की जाँच एवं तलाशी ली गयी तो तलाशी के क्रम में उक्त पकड़ाये व्यक्ति के कमर से एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतुस बरामद किया गया। तत्पश्चात् भागे हुए अपराधियों के बारे में गहराई से पूछ-ताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हमलोग 03 आदमी हथियार से लैश होकर टेड़ी घाट से योजनाबद्ध तरीके से पिकअप या किसी अन्य वाहन को टारगेट कर लूटने वाले थे। उक्त पकड़ाये व्यक्ति के निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं इनके निशानदेही पर एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतुस बरामद किया गया। इस संबंध में जनताबाजार थाना कांड सं०-60/25, दिनांक-17.03.25, धारा 25 (1-बी0) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त 1. किशन कुमार उर्फ मनु, पिता-शंकर साह, साकिन-पिपरहिया, थाना-भगवानपुर हाट और 2. अभिजित कुमार उर्फ मिशिर, पिता-प्रभुनाथ राम, साकिन अम्बेदकर नगर, थाना-महराजगंज, जिला-सिवान बताए जाते है।
इस दौरान पुलिस टीम में जनताबाजार के थानाध्यक्ष के साथ बनियापुर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी / कर्मी व जिला आसूचना इकाई, सारण मौजूद थे।