ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर, ऑटो सावर आधा दर्जन लोग जख्मी!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के दाउदपुर बाजार के समीप ट्रक और ऑटो के बीच हुई टक्कर में ऑटो सावर आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में सीवान जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी दीपक शर्मा की पत्नी पिंकी देवी, सोमराज कुमार सहित छह लोग जख्मी बताए जाते है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रयागराज कुंभ में स्नान करने के लिए सभी लोग अपने गांव से एक ऑटो में सवार होकर ट्रेन पकड़ने छपरा जक्शन पर जा रहे थे, इसी बीच छपरा की तरफ से आ रही ट्रक और ऑटो के बीच दाउदपुर बाजार के समीप टक्कर हो गई, जिसमें छह लोग जख्मी हो गए। वहीं ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। बाद में स्थानीय लोगों की सहायता से सभी लोगों को इलाज के लिए नजदीक के क्लिनिक में भेजा गया और इसकी जानकारी परिजनों को दी। बाद में परिजनों के पहुंचने के बाद सभी लोग वापस अपने गांव के लिए रवाना हो गए। घटना में दो लोगों को गंभीर रूप से जख्मी होने की बात बताई जा रही है।