रघुनाथपुर सिसवन मुख्य सड़क पर गिरा पेड़, आवागमन हुआ बाधित।
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर सिसवन मुख्य सड़क पर बड़ा सा पेड़ गिरा आवागमन हुआ बाधित। रघुनाथपुर प्रखंड के नेवारी गांव के सरकारी स्कूल के समीप शुक्रवार को दिन के 12:00 बजे के करीब अचानक से एक बड़ा पेड़ गिर जाने के चलते रघुनाथपुर सिसवन मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। हालांकि इसके बाद से प्रशासन द्वारा इस पेड़ को हटाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया। घंटों परिश्रम के बाद सड़क से गिरे हुए पेड़ को हटाया जा सका। उसके बाद से आवागमन सुचारू में ढंग से चालू हुआ।