बसंत पंचमी आकर्षण: राम मंदिर में दिखी विद्या की देवी मां सरस्वती!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई। प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांवों में बने आकर्षक पूजा पंडालों में माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर छात्र- छात्राओं, युवाओं समेत ग्रामीणों ने भी बड़े ही श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की।
वहीं माँझी प्रखंड के कौरु धौरू पंचायत के धनी छपरा गाँव में एक ऐसा पंडाल बना जिसकी चर्चा चारों ओर होने लगी। दरअसल ग्रामीणों के सहयोग से यहां राम मंदिर के तर्ज पर बने विशाल व आकर्षक पंडाल में मांं सरस्वती विराजमान नजर आ रही है। जिसे देखने के लिए दूर दराज़ से भक्त गण पहुंच कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर रहे हैं।
इस संबंध में धनी छपरा निवासी पिन्टू सिंह ने बताया कि यह पंडाल माँझी प्रखंड में अजूबा है। यह पंडाल ओम प्रकाश चौहान द्वारा अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर बनाया गया है। रास्ते से आने जाने वाले तो अपनी गाड़ी को रोक कर एक बार जरूरी दर्शन कर रहे है।