सीओ ने महाशिवरात्रि एवं बंदोबस्ती को लेकर की बैठक!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के भागर पंचायत अंतर्गत भागर स्थित मठ पर गुरुवार को अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने ग्रामीणों के साथ महाशिवरात्रि एवं बंदोबस्ती को लेकर बैठक की। बैठक में न्यास समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान आने वाले महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी तथा विधि व्यवस्था को लेकर बैठक में चर्चा की गई। शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि मठ परिसर पर मनाया जा सके, इसको लेकर विशेष व्यवस्था करने के लिए बातें की गई। वहीं जमीन के बंद बस्ती को लेकर भी ग्रामीणों के बीच में अंचलाधिकारी द्वारा चर्चा की गई।