बीएलबीसी के तहत क्षेत्र के सभी बैंक कर्मियों की हुई बैठक!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में बीएलबीसी के तहत सोमवार को क्षेत्र के सभी बैंक कर्मियों की बैठक की गई। यह बैठक बीडीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में व जिले से पहुंचे एलडीएम उपस्थिति में किया गया। बैठक के दौरान क्षेत्र के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक व सेंट्रल बैंक सहित विभिन्न शाखा के प्रबंधक शामिल हुए। इस दौरान प्रखंड से संबंधित बैंकों में होने वाले प्रशासनिक समस्या, जेएलजी, मुख्यमंत्री योजना, केसीसी लोन, एग्रीकल्चर समस्या, जीविका आदि जो भी समस्या है। उन सभी समस्याओं के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों ने पदाधिकारियों से अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। वहीं किस योजना में कौन सी कागजात लगेगी उस पर चर्चा की गई।
वहीं सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने सोमवार को प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों व लेखापालों से नल जल योजना के विद्युत विपत्र भुगतान न व अनुरक्षकों के मानदेय भुगतान नहीं करने को ले स्पष्टीकरण पूछा है। बीडीओ ने कहा है कि बार-बार निर्देशित किए जाने के बाद भी भुगतान नहीं करना बड़े अधिकारियों की आदेश की अवहेलना है।