सरस्वती पूजा के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत के कुँवर टोली स्थित नरसिंह भगवान मंदिर परिसर में सरस्वती पूजा के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय समाजसेवी व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर आगत अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। ततपश्चात कक्षा 1से 8 तक के छोटे छोटे बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित, हिन्दी तथा संस्कृत से जुड़े प्रश्नों की एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्विज प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाने वाले राजा कुमार शर्मा एवं अमित कुमार शर्मा द्वारा प्रत्येक बच्चों से दस-दस प्रश्न पूछे गए, जिनमें से सर्वाधिक प्रश्न का जवाब देने के लिए कक्षा 7 की छात्र नितिन कुमार को प्रथम पुरस्कार,वर्ग 7 के सत्यम भट्ट को द्वितीय पुरस्कार और वर्ग 7 के आकृति कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
मौके पर उपस्थित अतिथियों द्वारा बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। आयोजक मंडल में राहुल कुमार, राजन कुमार, अमित कुमार, ऋषिराज शर्मा, मंशा भट्ट, अनीश कुमार, बिक्की शर्मा, विशाल कुमार, राज कुमार शर्मा, आनन्द शर्मा, अदित्य शर्मा, बबलू शर्मा इत्यादि का योगदान सराहनीय रहा।