नशीले पेय पदार्थ के सेवन से हुए घटना में संलिप्त वांछित अभियुक्त टेम्पू चालक खेसारी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): मकेर थानान्तर्गत नशीले पेय पदार्थ के सेवन से हुए घटना में संलिप्त वांछित अभियुक्त टेम्पू चालक खेसारी उर्फ राहुल कुमार को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि मकेर थानान्तर्गत सीमावर्ती इलाकों में विगत 17.01.22 से 20.01.22 तक नशीले पेय पदार्थ के सेवन से कई व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी एवं कई व्यक्ति बीमार हो गये थे। इस संबंध में मकेर थाना कांड सं0- 08/22 दर्ज कर आसूचना संकलन कर संलिप्तों की गिरफ्तारी / शराब बरामदगी करने एवं शराब के आवाजाही पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में द्विस्तरीय विशेष अनुसंन्धान टीम का गठन किया गया था। इस कांड में संलिप्त 24 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। आज दिनांक- 20.02.25 को इस कांड में संलिप्त अंतिम अभियुक्त टेम्पू चालक खेसारी उर्फ राहुल कुमार, पिता- राजनंदन साह, साकिन- मेथुरापुर, थाना- मनियारी, जिला- मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
उक्त पुलिस टीम में थानाध्यक्ष, मकेर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ ए०ल०टी०एफ०, प्रभारी, सारण एवं कर्मी मौजूद थे।