दहेज को लेकर महिला की गला दबा कर हत्या, एक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रिविलगंज थानान्तर्गत दहेज हत्या के आरोप में एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि रविवार को रिविलगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि दहेज की मांग को लेकर मुस्कान कुमारी, पति- गिरधारी महतो, ग्राम- शेखपुरा, थाना- रिविलगंज, जिला- सारण की हत्या गला दबा कर उसके ससुराल पक्ष के द्वारा कर दी गयी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रिविलगंज थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतिका के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया। इस संबंध में मृतिका के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर रिविलगंज थाना कांड सं0-44/25, दिनांक 09.02. 25, धारा- 80 (2)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। कांड में संलिप्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। इस दौरान पुलिस टीम में रिवीलगंज में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान के साथ थाना के अन्य कर्मी भी मौजूद थे।