डीएम ने किया कोषागार कार्यालय तथा व्रजगृह का निरीक्षण!
सारण (बिहार): जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर द्वारा गुरुवार को जिला कोषागार कार्यालय तथा व्रजगृह का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में वज्रगृह में रखे गए पुरानी सामग्रियों की गहन जांच हेतु एक कमिटी का गठन करते हुए उक्त सामग्रियों के औचित्य के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। दो तल्ले का नया ब्रजगृह भवन के निर्माण हेतु कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को प्राक्कलन तैयार करने का निदेश दिया गया।
कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में पूर्व में दिए गए निदेश के आलोक में संधारित पंजियों की स्थिति संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी लिपिकों के बीच कार्यों का बंटवारा समानुपातिक ढंग से करने, आगत पंजी में सूचनार्थ एवं कार्रवाई वाले पत्रों की संख्या को अलग अलग अंकित करने, निर्गत पंजी में भी भेजे गए प्रतिवेदन तथा जवाब प्राप्त होनेवाले पत्रों की संख्या अंकित करते हुए क्लोजर रिपोर्ट तैयार करने तथा पेंशन संबंधी मामलों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण रूप से निष्पादित कराने का निदेश दिया गया।