सिल्वर स्प्रिंग कान्वेंट बेसा का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न!
नागपुर (महाराष्ट्र): सिल्वर स्प्रिंग कान्वेंट बेसा के आयोजन के अन्तर्गत साइंस एक्जीविशन, स्पोर्ट्स,रंगोली,संगीत एवं नृत्य का आयोजन प्रतिवर्षानुसार किया गया तथा प्रथम, दुतीय,एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को अतिथियो द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।अतिथियो मे अॅड प्रकाश बेंजामिन,डाॅ वंदना बेंजामिन, एंव डॉ कविता परिहार,श्री पुडलिक राव मेरे,सौ वर्षा मेघरे उपस्थित रही,अतिथियो का स्वागत- सम्मान स्कूल की डायरेक्टर डॉ उषा घटाटे ने पुष्प गुच्छ एंव प्लांट सहित पाॅट देकर किया।रेस कॉम्पिटिशन मे के जी 1से गीताशं वांदे प्रथम रहे, वही के जी 2 वैदेही खोसे प्रथम स्थान पर रही,नर्सरी अमोघ बालपांडे प्रथम स्थान पर रहे।
म्युजिकल चेयर मे माहिरा नर्सरी मे प्रथम स्थान पर रही,के जी 1से अजय ढोने प्रथम स्थान पर रहे और के जी 2 से स्वंराग पांडे प्रथम स्थान पर रहे। साइंस एक्जीविशन मे कास्वी पवार नर्सरी से पेरेंट्स के लिए भी कुछ प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। म्युजिकल चेयर मे,शब्बी पैठा प्रथम स्थान पर रही।वही रेस कॉम्पिटिशन मे प्रतिभा शाहू ने बाजी मारी और प्रथम स्थान पर कब्जा किया, बलून कॉम्पिटिशन मे लक्ष्मी शुक्ला प्रथम स्थान प्राप्त किया।रंगोली कॉम्पिटिशन मे आकर्षक रंगोली बनाकर शीतल यादव प्रथम स्थान पर रही। म्युजिकल चेयर मे मनीषा धोटे एंव रानी गेडाम विजयी रही।
कार्यक्रम को सफल-सार्थक बनाने के लिए ,दुर्गा चौहान, जयश्री पाटिल, छाया लुटाकर,जय श्री पांडे टीचर स्टाफ ने अथक प्रयास किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सौ सविता सोनटक्के ने किया तथा आगंतुको का आभार प्रिसिंपल दुर्गा चौहान ने माना।
जरा हट के:--
सौ देवयानी मेघरे जी ने आर्कियोलाजी की पढ़ाई की प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण की है। अभी वे नागपुर के पुरातत्व कालीन मंदिरो की ऐतिहासिक रचना पर शोध कार्य कर रही है ।देवयानी जी का स्वागत सिल्वर स्प्रिंग कान्वेंट स्कूल की डायरेक्टर उषा घटाटे ने पुष्प गुच्छ एंव गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया।