मीडिया कार्यशाला में सर्वजन दवा के बारे में दी गई जानकारी!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार सदर अस्पताल में मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन, सर्वजन दवा के बारे में दी गई जानकारी। शनिवार की दोपहर एक बजे सदर अस्पताल में मलेरिया पदाधिकारी के द्वारा मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला के दौरान फाइलेरिया बीमारी के बारे में जानकारी दी गई। मलेरिया पदाधिकारी ने बताया कि दस फरवरी से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। जो पचीस फरवरी तक जारी रहेगा। डोर टू डोर आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को सर्वजन दवा खिलाई जाएगी। इसके अलावा सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप लगाकर लोगों को यह दवाई खिलाई जाएगी।