चोरी पकड़ी, पंचायत में कबूला गुनाह, फिर दुकानदार पर ही कर दिया केस!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: चोरी पकड़ी, पंचायत में कबूला गुनाह, फिर दुकानदार पर ही कर दिया केस! कटिहार के हरदयाल चौक पर चोरी करते दो चोरों को दुकानदारों ने पकड़ा। पंचायत बैठी तो आरोपियों ने चोरी का सामान लौटाने का आस्वासन तक दिया। पंचायत में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। लेकिन अगले दिन आरोपी परिवार के साथ मिलकर दुकानदारों पर मामला दर्ज करा दिया। दुकानदार आनंद सिंह ने बताया कि उनकी फर्नीचर की दुकान है। यहां कई और फर्नीचर दुकानदार भी हैं। जगह कम होने के कारण दुकानदार बड़े सामान बाहर ही रखते हैं। हाल में कई दुकानदारों के चौकी और अन्य सामान चोरी हो गए थे। तीन फरवरी को भी एक दुकानदार की चौकी चोरी हुई। पास के आभूषण दुकान के सीसीटीवी फुटेज में दो युवक चौकी चोरी कर ई-रिक्शा से ले जाते दिखाई दिए। दुकानदारों ने फुटेज देखकर चोरों की पहचान की। इनमें रिक्की कुमार और मिथुन गुप्ता शामिल थे। सभी दुकानदारों ने पंचायत बुलाई और रिक्की को बुलाया। पंचायत में रिक्की ने चोरी की बात कबूल की और चौकी लौटाने की बात कही। लेकिन अगले दिन रिक्की के भाई विक्की कुमार ने दुकानदारों पर आरोप लगाया कि उन्होंने दुकान कब्जाने के लिए मारपीट की और जबरन जहर पिलाकर हत्या की कोशिश की। आनंद सिंह ने कहा कि यह दुकान जिला परिषद की है और सभी दुकानदारों के नाम आवंटित है। उन्होंने बताया कि चोरी का सामान वापस न लौटाने के लिए विक्की ने झूठे आरोप लगाए हैं। चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास है। सभी दुकानदारों ने हस्ताक्षर कर नगर थाना में आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की।