आपसी विवाद में युवक की चाकू मार कर हत्या!

सारण (बिहार): जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर देने की सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
इस संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात्री में गरखा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रामपुर बथनी टोला में आपसी विवाद को लेकर पिन्टु कुमार, पिता- जोगिन्दर राय, साकिन- रामपुर बथानी, थाना- गरखा, जिला- सारण के द्वारा अनिल राय, पिता स्व० भिखर राय, साकिन- रामपुर बथानी, थाना गरखा, जिला- सारण की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गरखा थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है।
सारण पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार घटनास्थल की जाँच एफ०एस०एल० टीम द्वारा की जा रही है। अभियुक्त पिन्टु कुमार राय के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एवं गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।