शक्ति धाम मंदिर परिसर में मरीजों की मिला निःशुल्क परामर्श!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा प्रखण्ड के विष्णपुरा गाँव के डॉ एनके ओझा ने माँझी प्रखंड के गोबरही में नवनिर्मित शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में आज निःशुल्क मरीजों को परामर्श दिया तथा इलाज किया। इस उन्होंने बताया कि सबसे अधिक कमर दर्द और घुटना में दर्द की लेकर मरीज पहुंचे जिनका एक्यूप्रेशर के द्वारा निदान किया गया।
उन्होंने बताया कि एक्यूप्रेशर के द्वारा मांशपेशिया व नसों से संबंधित  बिमारियों का ईलाज बिना सुई दवाई के चुम्बकीय विधि  द्वारा किया जाता है। साईटिका  गढिया, अथराईटिस, स्पांण्लाइटिस, घूटने का दर्द  कमर दर्द, एडी दर्द, हाथ पैर के तलवों में जलन,  झिनझिनी, स्पाईनल की समस्या  इत्यादि का इलाज मात्र एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाता है। उक्त मौके पर अजय सिंह,  पत्रकार वीरेश सिंह, संजय सिंह  पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

