बाइक पर मिला भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, एक तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार): मांझी पुलिस ने फुलवरिया नदी किनारे से शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने तस्करी के उपयोग होने वाली एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया।गिराफ्तार तस्कर फुलवरिया गांव निवासी दिनेश सहनी बताया जाता है।
इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की फुलवरिया के समीप शराब के तस्कर मोटरसाइकिल से शराब लेकर जाने की फिराक में है।सूचना के आधार पर फुलवरिया में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मोटरसाइकिल से लदी शारब को बरामद किया गया। बरामद शारब की मात्रा 129 लीटर बतायी जा रही है। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। बाकी तस्कर भागने में सफल हो गए। भागे हुए तस्करो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी दल में पुअनि अमित कुमार राम, नसीम खा के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी शस्त्र बल के जवान शामिल थे।