कुख्यात वांछित नक्सली अग्निदेव राम को गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दरियापुर थाना एवं एस०आई०टी० टीम के संयुक्त अभियान में कुख्यात वांछित नक्सली अग्निदेव राम को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित / कुख्यात नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु लागातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को दरियापुर थाना पुलिस टीम एवं एस०आई०टी० टीम के संयुक्त कार्रवाई द्वारा दरियापुर थाना कांड सं०- 182/17, दिनांक- 16.07.17, धारा - 414 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त अग्निदेव राम, पिता- सुग्रिव राम, साकिन- गरौना भगवानपुर, थाना- दरियापुर, जिला- सारण को उनके घर से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
उक्त पुलिस टीम में 1.पु०अ०नि० योगेन्द्र कुमार, पु०अ०नि० भुटकुन राय, प्र०पु०अ०नि० अक्षय कुमार चौबे, सि0/823 दिनकर कुमार, सि0/428 रविन्द्र कुमार पासवान, चौ0 3/1 मुन्द्रिका कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी, 2. पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2, पु०अ०नि० साकेत बिहारी, पु०अ०नि० राकेश कुमार, पु०अ०नि० सुमन कुमार सभी जिला आसूचना इकाई मौजूद थे।