कोपा पुलिस ने जनप्रतिनिधियों को 9 विकेट से किया पराजित!
सारण (बिहार): जलालपुर प्रखंड के कोपा में बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर स्थानीय हेमनरायण सिह खेल मैदान में रविवार को कोपा पुलिस बनाम जनप्रतिनिधि एकादश के बीच खेले गए एकदिवसीय क्रिकेट मैच में कोपा पुलिस ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। मैच के दौरान दर्शकों ने भरपूर मैच का आनन्द लिया। जनप्रतिनिधियों ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं जनप्रतिनिधियों ने 12 ओवर में 8 विकेट गवांकर 49 रन बनाया। जबाबी पारी में कोपा पुलिस ने मात्र 3.4 ओभर में 1 विकेट खोकर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। कोपा थानाध्यक्ष पिन्टू कुमार ने मैच का फिनिसिग शॉट छक्का लगाकर समाप्त किया। कोपा पुलिस के सामने जनप्रतिनिधियों को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। वहीं पीएसआई सोनू कुमार को हैट्रिक छक्का लगाने पर पुरुस्कार स्वरूप मेडल एव 1000 रुपया से सम्मानित किया गया।
खेल समाप्ति के बाद थानाध्यक्ष पिन्टू कुमार ने सम्बोधन में कहा कि खेल समाज को एक दूसरे से जोड़ने का काम करता है। खेल से सामाजिक भेद भाव खत्म होता है। मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूती आता है। खेल से चौमुखी विकाश होता है।
उक्त मौके पर अजित कुमार, दिनेश कुमार, भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, पेंशनर समाज के अध्यक्ष रामनारायण यादव, जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी अखिलेश कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि बुस्तामी खां, कामाख्या नारायन यादव, राकेश सिंह, गिरधर सोनी, संजीव कुमार संजय, अमित कुमार राय, रितेश यादव, जितेंद्र चौधरी, सलीम अंसारी, राजन खा, मैनेजर यादव मंतोष यादव अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।