डकैती की घटना का 6 घंटे में किया गया सफल उद्भेदन! लूटी गयी पिकअप, मोबाइल, मवेशी के साथ 6 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): गरखा थानान्तर्गत डकैती की घटना का 6 घंटे में किया गया सफल उद्भेदन! घटना में संलिप्त 06 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लूटी गयी पिकअप, मोबाइल, मवेशी को किया गया बरामद।
इस संबंध में बताया जाता है कि रविवार को गरखा थाना को मो० मुतुर्जा, पिता-मो० सलीम, साकिन-पटेरा, थाना-खैरा के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक-15.02.25 ग्राम सरगट्टी, थाना-गरखा से मवेशी लादकर घर की ओर जा रहा थे। इसी क्रम में ग्राम सरगट्टी ब्रह्मस्थान के पास दो काला रंग के मोटरसाइकिल सवार 6 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इनका पिकअप और मोबाइल जबरन लूट लेने की घटना कारित की गयी है। इस संबंध में मो० मुतुर्जा के लिखित आवेदन के आधार पर गरखा थाना कांड सं0-103/25, दिनांक- 16.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त सभी 6 अपराधकर्मियों को लूटी गयी पिकअप, मोबाइल एवं 3 मवेशी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं इस कांड के अभियुक्तों द्वारा गरखा थाना कांड संख्या 95/25 दिनांक- 13/02/25 धारा 310 (2 बी0एन0एस० में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है तथा इनके द्वारा बताया गया की उस घटना में भी बरामद इन्हीं दोनों मोटरसाइकिल का प्रयोग किया गया था तथा उस घटना में लुटे गए 5000 रूपये में से 1000 रुपये को बरामद किया गया है।
इस कांड के अभियुक्तों द्वारा खैरा थाना कांड संख्या 34/25 दिनांक- 14/02/25 धारा-191(2)/191/ (3) / 190 / 109 बी०एन०एस० में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है। इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त 1. अक्षय कुमार, पिता- हरिकिशोर साह, साकिन- रायपुरा, थाना- भेल्दी, 2. विक्की कुमार, पिता- राजेश्वर साह, साकिन- अख्तियारपुर, थाना- गरखा, 3. विट्टू कुमार, पिता- अवधेश राय, साकिन- अलोनी, थाना- गरखा, 4. सोनू कुमार, पिता- कृष्णा चौधरी, साकिन- सरगट्टी, थाना- गरखा, 5. राकेश कुमार, पिता- महेश महतो, साकिन- मोतीराजपुर, थाना- गरखा, 6. राजा कुमार, पिता- गणेश राय, साकिन- अलोनी, थाना- गरखा, सभी जिला- सारण के बताया जाते है। वहीं यह भी बताया जाता है कि जिले के विभिन्न थानों में गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। इस पुलिस टीम में गरखा थाना के थानाध्यक्ष एवं जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।