पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में 4 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
सारण पुलिस द्वारा कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 5 फरवरी को जनताबाजार थानान्तर्गत सरस्वती पुजा प्रतिमा विसर्जन के क्रम में ग्राम पटेढ़िया में सरकार के गाइड लाइन के अनुसार सरस्वती पूजा विसर्जन में डी0जे0 का उपयोग / अश्लील गाना वर्जित रहने के बावजूद पुजा समिति के लाइसेंस धारी सर्वजीत कुमार, पिता-साधू यादव, 2. रजनीश कुमार, पिता- राघव सिंह, दोनों साकिन-पटेढ़िया, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण एवं पुजा समिति के अन्य सदस्यों द्वारा विसर्जन के क्रम में डी0जे0 का प्रयोग करते हुए तीव्र आवाज में अश्लील गाना बजाया जा रहा था। जब पुलिस टीम द्वारा डी०जे० से तीव्र आवाज में अश्लील गाना बजाने से रोका गया तो लाइसेंसधारी एवं पुजा समिति के सदस्यों द्वारा पुलिस बल को घेर कर पुलिस विरोधी नारेबाजी करते हुए लाठी-डंडा एवं अन्य चीजों से हमला कर दिया, जिससे पुलिस पदाधिकारी जख्मी हो गये। जिनका ईलाज पी०एच०सी० लहलादपुर में करवाया गया है। वर्त्तमान में उनकी स्थिति सामान्य हैं। पुलिस बल पर हमला एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में जनताबाजार थाना कांड सं0-31 / 25 दिनांक-06.02.25 धारा-191 (2) /191(3)/ 190/223/296 /115(2)/118 (1)/ 121(1)/132 /121(2)/127 (2)/109 /351(2) /352 बी0एन0एस0 एवं 3(1) (r) (s)/ 3(2) va sc/st act. दर्ज कर 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त 1.चंदन कुमार, पिता-हरिशंकर यादव, 2. सुशांत कुमार, पिता-बलिराम यादव, 3. नितेश कुमार, पिता-रामेश्वर यादव, 4. अंकित कुमार, पिता-बरूधन राय, सभी थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव के बताए जाते है।
टीम में जनताबाजार के थानाध्यक्ष पु०अ०नि० टुनटुन कुमार, सहाजितपुर के थानाध्यक्ष पु०अ०नि० जितमोहन कुमार, बनियापुर के थानाध्यक्ष पु०अ०नि० सुमन कुमार के साथ थानों के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।