कुरियर कम्पनी एवं राहगीरों से लूट-पाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, लूटी गयी सामग्री एवं हरवे हथियार के साथ 4 अपराध गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई। कुरियर कम्पनी एवं राहगीरों से लूट-पाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, लूटी गयी सामग्री एवं हरवे हथियार के साथ 4 अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि मुफ्फसिल एवं गरखा थानान्तर्गत दो अलग-अलग तिथियों में लूट की घटना कारित की गयी थी। जिस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड सं०- 63/25 एवं गरखा थाना कांड सं0- 95/25 प्रतिवेदित कराते हुए घटना के त्वरित उभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया। उक्त दोनों घटनाओं के अनुसंधान के क्रम में संकलित आसूचना / तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर 4 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से उक्त घटनाओं में लूटी गयी सामग्री व एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतुस एवं 3 चाकू बरामद किया गया है। उक्त अपराधकर्मियों के द्वारा दोनों घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। इस संबंध में अलग से मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 125/25, दिनांक-21.02.25, धारा- 317 (2)/317(4)/317 (5) बी0एन0एस0 एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त 1. रवि कुमार, पिता- मनोज कुमार साह और 2. बिट्टु कुमार, पिता- शर्मा राय, दोनों साकिन- जमुना मुसेहरी 3. प्रियांशु कुमार, पिता- रामाधार शर्मा, साकिन- रामकोलवा तीनों थाना- मुफ्फसिल और 4. पंकज कुमार, पिता- शंभु प्रसाद, साकिन- एकमा हंसराजपुर, थाना- एकमा, जिला- सारण के बताए जाते है।
वहीं बताया जाता है कि गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। उक्त पुलिस टीम में मुफ्फसिल थाना, गरखा थाना के थानाध्यक्ष के साथ जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।