तेज आवाज में डीजे बजाना पड़ा महंगा, दो डीजे जप्त, 43 के विरूद्ध कार्रवाई!
सारण (बिहार): महा शिवरात्रि को लेकर निकले जुलूस में तेज आवाज में डीजे बजाना महंगा पड़ गया। पुलिस प्रशासन ने संज्ञान में लेकर कार्रवाई कर दी है। बताया जाता है कि सारण पुलिस ने दो डीजे को जब्त कर 43 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है।
इस संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को छपरा नगर एवं भगवानबाजार थानान्तर्गत महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव बारात, शोभा यात्रा एवं जुलूस के दौरान पुलिस दल के द्वारा पाया गया कि डी० जे० से तीव्र ध्वनि पर आपत्तिजनक गाना बजाया जा रहा था। जबकी जिलास्तरीय शांति समीति की बैठक एवं जिला पुलिस के सोशल मिडिया साईट के द्वारा विभिन्न पोस्टर / बैनर के माध्यम से डी० जे० नहीं बजाने का निर्देश दिया गया था।
अतः दो डी०जे० को जप्त कर डी०जे० संचालक सहित लाइसेंस धारी कुल-43 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-93/25, दिनांक-26.02.25, धारा-223/132 बी०एन०एस० एवं 09 loudspeaker Act एवं भगवानबाजार थाना कांड संख्या-99/25, दिनांक-27.02.25, धारा-223
बी०एन०एस० एवं 09 loudspeaker Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।