24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम भजन-कीर्तन एवम भंडारे के साथ सम्पन्न!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: प्रसिद्ध समाजसेवी स्व मदन सिंह के चिमनी परिसर में आयोजित 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम भजन कीर्तन एवम भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया। समापन के मौके पर बलिया की प्रसिद्ध कीर्तन गायिका प्रीति राय ने आरती, भजन, सोहर व होली गीत गाकर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।
गायिका ने अपनी गीतों के माध्यम से बिहार सरकार के शराबबंदी कानून की जमकर सराहना की तथा उपस्थित लोगों को शराब से होने वाले नुकसान की चर्चा करते हुए हाथ जोड़कर उपस्थित लोगों से शराब को त्यागने की अपील की। इससे पहले गायक पूजन ब्यास, प्रेम पुजारी तथा संजीव कुमार अकेला की टीम ने फिल्मी व पारंपरिक धुनों पर अष्टयाम गाकर आसपास के वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अनुष्ठान के संयोजक मनीष कुमार सिंह ने गायक कलाकारों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष विजय सिंह, उमाशंकर ओझा, मुन्ना सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समाज, डॉ के डी यादव तथा शम्भू सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।