आगलगी: एक व्यक्ति के साथ 25 बकरियों की झुलस कर दर्दनाक मौत!
![]() |
फाइल फोटो: आगलगी |
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के रिवीलगंज में एक बड़ी आगलगी की घटना हो गई, जिसमें एक व्यक्ति के साथ 25 बकरियों की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बारे में बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात करीब 11:00 बजे रिविलगंज थाना को सूचना मिली कि रिविलगंज थानान्तर्गत सिताबदियर स्थित छोटका सुफल टोला में शर्ट सर्किट के कारण एक झोपड़ी में आग लग जाने के कारण 25 बकरी तथा विनोद माली उर्फ झाकर माली, पिता- स्व० बनारसी माली, साकिन- छोटका सुफल टोला, थाना-रिविलगंज, जिला- सारण की आग में जलने से मृत्यु हो गयी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा आग को तुरंत बुझा दिया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। वर्त्तमान में स्थिति सामान्य है।