///जगत दर्शन न्यूज
बिजली कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के विद्युत दर (tariff) निर्धारण हेतु 8 फरवरी को छपरा में बिहार विद्युत विनियामक आयोग की होगी जनसुनवाई!
समाहरणालय सभागार में 12:00 बजे दिन में होगी जनसुनवाई, आम नागरिक एवं हितधारक इस जनसुनवाई में शामिल होकर अपना सुझाव/ आपत्ति / मंतव्य से आयोग को करा सकते हैं अवगत
सारण (बिहार): बिजली कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के विद्युत दर (tariff) निर्धारण हेतु बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा अलग अलग जिलों में जनसुनवाई की जा रही है। जनसुनवाई के माध्यम से आम नागरिकों एवं हितधारकों से उनका सुझाव/ आपत्ति / मंतव्य प्राप्त किया जायेगा।
आयोग द्वारा सारण जिला मुख्यालय छपरा में 8 फरवरी 2025 को जनसुनवाई की जायेगी। यह जनसुनवाई समाहरणालय सभागार में 12:00 बजे दिन में होगी। आम नागरिक एवं हितधारक इस जनसुनवाई में शामिल होकर अपना सुझाव/ आपत्ति / मंतव्य से आयोग को अवगत करा सकते हैं।