कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा सरसों के फसल प्रबंधन विषय पर हुआ प्रशिक्षण!
सरसो के लिए कीटनाशक का भी हुआ वितरण!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: कृषि विज्ञान केन्द्र, माँझी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के गोबरही गांव में सामूहिक अग्रिम पंक्ति प्रशिक्षण प्रोग्राम के तहत किसानों को सरसों के फसल प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण सह प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया, साथ ही कीटों के नियंत्रण के लिए कीटनाशक का वितरण भी किया गया।
इस दौरान वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. संजय कुमार राय द्वारा सामूहिक अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण कार्यक्रम के विषय में किसानों को विस्तार से सरसों के प्रभेद- राजेंद्र सुफलाम के बारे में विस्तृत में जानकारी दी। साथ में किसानों के खेत में खड़ी सरसों की फसल की प्रशंसा की एवं फोटोग्राफी भी की। किसानों ने वैज्ञानिकों से सरसों के बढ़वार को देख कर बीज की बहुत ही सराहना की। इस दौरान उद्यान विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र चंदोला एवं किसानों में वीरेश सिंह, सुनील सिंह, सत्येंद्र सिंह, सूमेश सिंह, अशोक सिंह, सूर्य यादव, उमेश सिंह आदि किसान भी उपस्थित रहे।