सड़क हादसे में मृत शिक्षकों की याद में निकाला गया कैंडल मार्च!
सारण (बिहार): ज़िले के जलालपुर प्रखंड में आज दिनांक 15/01/2025 को शिक्षकों ने मरे हुए राणा तिवारी तथा विक्रांत प्रियदर्शी की दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए केंडिल मार्च निकाला गया।
बताते चलें कि छपरा सिवान मुख्य मार्ग (एन एच 531) पर शनिवार को दाउदपुर ग्रामीण बैंक समीप ट्रक और बाइक के बिच दर्दनाक दो शिक्षकों की मौतें हुई थी, जिसमें जलालपुर प्रखंड के रमेश तिवारी के 35 वर्षीय पुत्र राणा तिवारी तथा दूसरे शिक्षक म० वि० कोहरगढ़ एकमा मे कार्यरत शेरपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह के पुत्र विक्रांत प्रियदर्शी की मृत्यु हो गई थी। बुधवार को उन दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए केंडिल मार्च निकाला गया।
वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने अपनी बातों में कहा कि सरकार की यह बहुत ही घटिया निति जो मोबाईल एप से हाजिरी बनाने के जल्दबाजी में ऐसी न जाने कितने ही शिक्षको ने अपने प्राणों की आहुती दे चुके है और भविष्य में भी ऐसी दुर्घटना की सम्भावाना की आशंका जतायी। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर ऑनलाईन हाजारी बनाने की नीति नहीं बदली तो इसका खमियाजा आने वालो समय मे सरकार को भुगलना पड़ेगा उन आत्माओ की अश्रुपूर्ण श्रद्धाजंली कैडिल मार्च के द्वारा दी गयी। साथी शिक्षक मिडिया प्रभारी दिलीप सिंह और डा० राजेश यादव ने भी इन मुद्दो पर अपनी राय व्यक्त की। जब शिक्षक घर से विद्यालय जाने के लिए निकलते है तो सरकार द्वारा आनलाइन हाजिरी बनाने के लिए अपने प्राणो को जोखिम मे डालकर यथा शीघ्र विद्यालय पहुंचने के लिए तत्पर रहते है। बाकौल इस बात पर भी ध्यान आकृष्ट किया कि बिना भयमुक्त शिक्षक बच्चों का भविष्य नहीं संवार सकते है।
मौक़े पर उपस्थित प्रखंड मिडिया प्रभारी संजिव कुमार संजय, मनोज कुमार तिवारी, जिला मिडिया प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जलालपुर प्रखंड के मिडिया प्रभारी परशुराम सिंह, शिक्षक नेता सुरेन्द्र राम,अमित कुमार गिरी, मनोरमा देवी, आशा देवी,संजय यादव, संजय कुमार पाण्डेय, मिथिलेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह (बबलू सिंह), राजू कुमार तथा काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।