भाजपा नेता के घर का ताला तोड़ इन्वर्टर बैट्री तथा बाइक की चोरी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के मांझी उत्तर टोला स्थित एक घर का ताला तोड़ कर गुरुवार की देर रात इन्वर्टर बैट्री तथा पैसन प्रो बाइक चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में पूर्व जिला पार्षद व भाजपा नेता अभिषेक सिंह उर्फ पंकज सिंह द्वारा मांझी थाना में एक आवेदन देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की गई है।
पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि गुरुवार कीरात्रि को मेरे दलान से चोरों द्वारा ताला तोड़ कर बैट्री एवम पैशन प्रो मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि चोरों द्वारा चोरी करने के बाद घर मे आग लगाने के उद्देश्य से बिस्तर में अगरबत्ती जलाकर छोड़ दिया गया था। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची मांझी थाना की पुलिस ने मामले की सघन जाँच शुरू कर दी है।