शहीद दिवस के रूप में मनाया गया गांधी जी की पुण्यतिथि।
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बघौना में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में सर्व प्रथम शिक्षकों और बच्चों ने महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात शिक्षकों ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताए गए सत्कर्मों पर चलने की बात बताई।
इस दौरान शिक्षक मदन पंडित ने उनके द्वारा बताए हुए सात पाप कर्मों का पाठ किया। वहीं शिक्षक गोविंद रजक ने गांधी जी का प्रिय भजन राघव पति राजा राम पतित पावन सीता राम का गायन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं छात्रा नीलू कुमारी ने उनके दार्शनिक जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक राजू तिवारी और संचालन शिक्षक बी के भारतीय ने किया। इस दौरान शिक्षक गुड्डू ठाकुर, बाबू जान अली, मिथिलेश कुमार, असगर अली, नीतू सिंह, अनु कुमारी, प्रीति श्रीवास्तव आदि के साथ सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रही।