ज्वेलरी की दुकान में लुटपाट, एसपी में किया निरीक्षण!
सारण (बिहार): सारण में अपराधियों एक ज्वेलरी की दुकान को अपना निशाना बनाया है। घटना सहाजितपुर थाने की बताई जा रही है, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक ज्वेलरी और बर्तन की दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।
इस संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को सहाजितपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानांतर्गत कोलुहा बाजार में स्थित प्रियंका ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार के दुकान को कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूट लेने की घटना कारित की गयी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहाजितपुर थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घटनास्थल की जाँच एफ०एस०एल० टीम द्वारा की जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ कुमार आशीष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के त्वरित उदभेदन् हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जाँच हेतु अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।