द्विदलीय अखण्ड अष्टयाम प्रतियोगिता में प्रीति राय बनी सर्वश्रेष्ठ कीर्तनकार, लाल बाबा बने विजेता!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखण्ड के कौरुधौरु पँचायत के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह के संयोजकत्व में धनी छपरा ब्रम्ह स्थान परिसर में मंगलवार से शुरू तथा बुधवार को सम्पन्न द्विदलीय अखण्ड अष्टयाम प्रतियोगिता में माँझी नगर पँचायत के सुघर छपरा निवासी एवम कीर्तन गायक वरुण कुमार त्रिवेदी उर्फ लाल बाबा की टीम को विजेता तथा कौरु धौरु निवासी व गायक अमरनाथ चौरसिया की टीम को उप विजेता घोषित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित बलिया।सिकंदरपुर।की गायिका प्रीति राय को विशिष्ट कीर्तनकार के सम्मान से सम्मानित किया गया।
उक्त मौके पर अनुष्ठान के आयोजक एवम कौरुधौरु पँचायत के पैक्स अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि समारोह में मौजूद सैकड़ों श्रोताओं से बातचीत के आधार पर लिये गए फीडबैक के आलोक में इस निर्णय की विधिवत घोषणा की गई। बताते चलें कि बुधवार को सैकड़ों दर्शकों व श्रोताओं की मौजूदगी में तीनों टीमों के सदस्यों ने अलग अलग अंदाज में अपनी गायकी का धमाल मचाकर श्रोताओं को सराबोर कर दिया। इस दौरान सैकड़ों श्रोताओं ने कीर्तन का भरपूर लुत्फ उठाया। समापन के अवसर पर तीनों टीम में शामिल कलाकारों को आयोजकों ने अंगवस्त्र व नकद आदि से सम्मानित कर विदा किया। समापन के अवसर पर गायिका प्रीति राय ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ गायकी के श्रोताओं की संख्या असीमित है। खासकर भोजपुरी गायक अपनी क्षमता का प्रयोग पारंपरिक व शास्त्रीय आधार पर करें तो वर्तमान परिवेश में भोजपुरी संगीत को नंगा होने से बचाया जा सकता है।
समापन समारोह में छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष दलन प्रसाद यादव, पूर्व जिला पार्षद द्वय पंकज सिंह तथा धर्मेन्द्र सिंह समाज, पैक्स अध्यक्ष क्रमशः सुरेन्द्र कुमार सिंह, नागेन्द्र सिंह, लक्ष्मण यादव, गुड्डू सिंह, सन्तोष सिंह आदि अनेक गणमान्य मौजूद थे।