हनुमानजी की मूर्ति तोड़ने वाले की हुई पहचान!

सारण (बिहार): सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के एक मंदिर में स्थित हनुमानजी की मूर्ति तोड़ने की घटना की खबर सामने आई है।
इस संबंध में बताया जाता है कि दरियापुर थाना को बुधवार को सूचना प्राप्त हुई कि थानांतर्गत एमकुवारी गाँव स्थित हनुमान मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा हनुमानजी की मूर्ति खंडित की गयी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दरियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है। आरोपी जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के एमकुवारी गांव निवासी स्व० दीपन शर्मा के पुत्र गोलू कु० शर्मा बताया जाता है। सारण पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। दोषी पर शीघ्र ही कठोर कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान स्थिति सामान्य है।