युवा समाजसेवी हिना सिंह ने किया कंबल वितरण!
सारण (बिहार): भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है, लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है। गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाली भीखपुर पंचायत के भरवलिया गांव की युवा समाजसेवी हिना सिंह हर पीछले दो वर्षों से सर्दी के दिनों में गांवों में पहुंचकर लोगो के बीच कंबल सहित अन्य कपडों को वितरण करती है। मंगलवार को उन्होंने अपने गांव भरवलिया में पहुंच कर लोगों के बीच लगभग सौ कंबल का वितरण किया।
समाज सेवी ने पूछे जाने पर कहा कि सर्दी पड़ रही है। जिससे गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए समाज के सभी लोगों को इनकी मदद के लिए आगे आना होगा। समाज सेवी हिना ने कहा कि इस वर्ष पांच सौ गरीबों के बीच कंबल वितरित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बता दे कि बीते वर्ष समाजसेवी ने प्रखंड क्षेत्र में जाकर हजारों गरीबों को कंबल देकर राहत पहुंचाने का कार्य किया था। मौके पर हिरालाल सिंह, हाकिम सिंह, शिवलगन राय, प्रभुनाथ गिरी, श्याम बिहारी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।