हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर निकली भब्य आकर्षक व विशाल कलश यात्रा!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखण्ड के कौरुधौरु गाँव से शुक्रवार को माँझी नगर पँचायत के प्रसिद्ध रामघाट तक निकाली गई मंदिर परिसर में चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर भब्य आकर्षक व विशाल कलश यात्रा में सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। दर्जनों हाथी घोड़े ऊंट के अलावा रथ पर सवार रामदरबार की आकर्षक झांकी एवम बैंड बाजों से सुसज्जित कलश यात्रा के साथ ही मंदिर परिसर में चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ प्रारम्भ हो गया।
यज्ञ के मुख्य यजमान व प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित कलशयात्रा में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह, पैक्स अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, सरपँच प्रतिनिधि विजय चौरसिया बीडीसी प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय के अलावा पूर्व सरपँच अरुण सिंह, पूर्व मुखिया शिव प्रसाद साह, विद्यासागर भगत, विक्रम महतो, बबलू श्रीवास्तव, अनिरुद्ध यादव, राजनाथ ठाकुर प्रदीप सिंह, उदय सोनी, रविकांत कुमार, संजीव कुमार तथा डॉ मुकुंद कुमार सहित सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि शनिवार को विद्वान ब्राम्हणों द्वारा वेदी पूजन, जलाधिवास तथा अन्नाधिवास होगा तथा रविवार मूर्ति स्नान तथा नगर भ्रमण के अलावा गायक दिवाकर सिंह की टीम द्वारा सुंदर काण्ड का सस्वर पाठ आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात सोमवार को वैदिक रीति से मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उसी दिन दोपहर में बलिया की प्रसिद्ध कीर्तन गायिका प्रीति राय की टीम द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा तथा शाम को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनुष्ठान के मद्देनजर चार दिनों तक गाँव के लोगों ने मांसाहार का पूर्ण परित्याग कर दिया है। अनुष्ठान को देखते हुए आयोजकों द्वारा पूरे गाँव में घर घर प्रकाश तथा साउंड की अभूतपूर्व ब्यवस्था की गई है। अनुष्ठान को देखते हुए गाँव के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।