‘‘सखी निवास योजना’’ से सारण में महिलाओं के लिए सुरक्षित भविष्य की तैयारी!
सांसद रूडी ने ‘‘सखी निवास योजना’’ के तहत महिला छात्रावास के निर्माण की मांग की!
• सांसद श्री रुडी ने सारण के प्रमुख संस्थानों में कामकाजी महिलाओं और छात्राओं के लिए छात्रावास की जरूरत बताई।
• ‘‘सखी निवास योजना’’ के तहत 86.24 करोड़ रुपये जारी, लेकिन बिहार को कोई लाभ नहीं मिला।
• महिला छात्रावास से सुरक्षित आवास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।
• सांसद का मुख्यमंत्री से केंद्र से धनराशि आवंटन कराने और छात्रावास निर्माण की अपील।
• श्री रुडी ने कहा, योजना से महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और रोजगार में सुधार होगा।
• श्री रूडी ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री इसे प्रभावी रूप से लागू करेंगे।
सारण (बिहार): सारण जिले में कामकाजी महिलाओं और छात्राओं के लिए सुरक्षित और किफायती आवासीय सुविधा की आवश्यकता पर जोर देते हुए सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रूडी ने ‘‘सखी निवास योजना’’ को शीघ्र लागू किए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बिहार में इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की अपील की है।
सांसद श्री रूडी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि ‘‘सखी निवास योजना’’ के तहत देशभर में 86.24 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है, लेकिन बिहार को अब तक इस योजना के अंतर्गत कोई धनराशि नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सारण जिले में जयप्रकाश विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, सरकारी आईटीआई, रेल चक्का कारखाना, और मढ़ौरा डीजल इंजन कारखाना जैसे महत्वपूर्ण संस्थान और औद्योगिक प्रतिष्ठान हैं, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं कार्यरत हैं या अध्ययनरत हैं। इन संस्थानों में काम करने वाली और पढ़ाई करने वाली महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षित और किफायती आवासीय सुविधा की सख्त जरूरत है। ‘‘सखी निवास योजना’’ के तहत महिला छात्रावास का निर्माण इस दिशा में एक बड़ा कदम होगा, जिससे न केवल महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने में भी सहायता मिलेगी।
श्री रूडी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि राज्य स्तर पर पहल करते हुए ‘‘सखी निवास योजना’’ के तहत बिहार के लिए धनराशि आवंटित कराई जाय और सारण सहित अन्य जिलों में महिला छात्रावासों के निर्माण को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि ‘‘सखी निवास योजना’’ जैसी योजनाएँ महिलाओं के सशक्तिकरण और कल्याण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। सारण में महिला छात्रावास का निर्माण न केवल महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें अध्ययन और कार्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा।
सांसद श्री रूडी ने विश्वास व्यक्त किया है कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार में ‘‘सखी निवास योजना’’ का प्रभावी क्रियान्वयन होगा और सारण की महिलाओं को भी सुरक्षित व सम्मानजनक आवासीय सुविधा प्राप्त होगी।