हाईवा ट्रक पर मिला हजारों लीटर विदेशी शराब, चालक फरार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई! पहलेजा थानांतर्गत कुल-4942.080 ली० विदेशी शराब बरामद कर एक मोटरसाइकिल एवं एक हाईवा ट्रक को किया गया।
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब / मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में गुरुवार को पहलेजा थाना पुलिस टीम के द्वारा थानांतर्गत भिन्न भिन्न जगहों पर छापामारी की जा रही थी। छापामारी के क्रम में गंगाजल शिव मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति थाना पुलिस टीम को देखकर पास खड़ी हाईवा ट्रक में बैठे लोगों के तरफ कुछ इशारा कर भागने लगा। इशारोपरांत गाड़ी में बैठे लोग भी भागने लगे, जिसे उपस्थित बल के सहयोग से पकड़ने की कोशिश किया गया पर अंधेरा का फायदा उठाकर सभी व्यक्ति भागने में सफल रहा। हाईवा ट्रक की तलाशी ली गई तो उक्त ट्रक से 4942.080 ली० अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। इस संदर्भ में पहलेजा थाना कांड सं0-01/25, दिनांक-10.01.25, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर इस कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पु०अ०नि० श्वेता कुमारी थानाध्यक्ष पहलेजा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।