हरिहरनाथ कॉरिडोर निर्माण को लेकर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण!
हरिहर नाथ मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित!
सारण (बिहार): जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा शनिवार को अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सोनपुर के साथ सोनपुर अवस्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर को विकसित करने के परिप्रेक्ष्य में हरिहरनाथ कॉरिडोर निर्माण हेतु तथा रिवर फ्रंट को काली घाट से दीघा पुल तक विकसित किये जाने हेतु संबंधित कंसल्टेंट के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। साथ ही नाव के माध्यम से गंडक नदी एवं गंगा नदी के किनारे किनारे भ्रमण एवं आवश्यक विचार विमर्श कर अतिशीघ्र एक सुव्यवस्थित कार्य योजना तैयार करने का निदेश दिया गया ताकि उक्त निर्मित प्लान के अनुसार कॉरिडोर निर्माण एवं रिवर फ्रंट विकसित करने हेतु जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई की जा सके। इससे हरिहरनाथ मंदिर एवं गंडक तथा गंगा नदी के किनारे को विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकेगा।