सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहा युवक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): मढ़ौरा थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहे युवक को किया गया गिरफ्तार!
हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को मढ़ौरा थाना को सोशल मीडिया पर अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे एक युवक का फोटो प्राप्त हुआ। उक्त फोटो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि फोटो में दिख रहा युवक विकेश साह, पिता- जयराम साह, साकिन- मिर्जापुर, थाना- मढ़ौरा, जिला-सारण है। इस संदर्भ में थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राप्त आसूचना के आधार पर छापामारी कर उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पुछ-ताछ के क्रम में बताया गया कि उक्त फोटो में दिख रहा देशी कट्टा मेरा नही है। दो साल पहले एक लड़का शादी में लेके आया था, तब मैने उससे लेकर फोटो खिंचवाया तथा फेसबुक पर अपलोड किया था। इस संदर्भ में विकेश साह के विरूद्ध मढ़ौरा थाना कांड सं0-24/25, दिनांक-19.01.25, धारा - 25 (9) आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०नि० मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना, पु०अ०नि० गजेन्द्र कु० यादव एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।