आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना!
सारण (बिहार): आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुचारू रूप से संचालन हेतु मुख्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना। राज्य भर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुचारू रूप से संचालन हेतु आई.सी.डी.एस. निदेशालय द्वारा मुख्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या- 0612-2547340 एवं 0612-2547342 है। इस नंबर पर आमजन प्रत्येक कार्य दिवस को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराहन 6:00 बजे तक आँगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन एवं अन्य संबंधित शिकायत कर सकते है। शिकायतों को निबंधित कर शीघ्र कारवाई की जाएगी।
जिला अंतर्गत संचालित जिला नियंत्रण कक्ष में आंगनबाड़ी केन्द्रों से संबंधित शिकायतों को प्राप्त कर उसका निराकरण यथाशीघ्र सुनिश्चित करने हेतु आदेश दिया गया है।