आठ दिनों से गायब अधेड़ का मिला शव!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी हरेन्द्र बीन उर्फ मटर बीन, उम्र -55 वर्ष जो पिछले 8 दिनों से गायब थे, उनका शव आज शनिवार की सुबह गभिरार दियारा के खेत में मिला।दियारा के खेत में मिले शव की शिनाख्त में राजद नेता नागेंद्र मांझी का प्रयास सराहनीय रहा। मालूम हो कि मृतक हरेंद्र बीन मानसिक रूप से बीमार थे। इनके दो पुत्र व एक पुत्री है। सभी का शादी विवाह हो चुका है।दियारा में शव मिलने की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी मौके पर पहुंचकर अग्रसर कारवाई में जुट गए।