फ्रिज में रखी ठंडी वियर सहित भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद!
सारण (बिहार): कोपा थाना क्षेत्र के कोपा बारां पर कोपा पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में बीयर व विदेशी शराब सहित देशी शराब बरामद किया गया।
इस संबंध में कोपा थानाध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बारा पर एक घर मे भारी मात्रा में शराब रखा गया है। थाना अध्यक्ष ने एक टीम गठित की। गठित टीम में एडीशनल प्रभारी अजित कुमार, एसआई सोनू मंडल और सुनीता कुमारी द्वारा छापेमारी की गई, जिसमें 70 लीटर देशी व 56 लीटर विदेशी शराब, वियर व शराब पैकिंग करने के लिए पोलोथिन सहित अन्य सामाग्री बरामद किया गया। वहीं पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज रूम में ताला मार कर फरार हो गया। फरार धंदेवाज की पहचान विजय चौधरी पिता मुन्ना चौधरी बताया गया हैं। कोपा बारा पर दिन भर शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। दर्जनो युवक है जो शराब का होम डिलीवरी करते है। कोपा पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है, तुंरन्त गिरफ्तार किया जाएगा।