अचानक ट्रेन से लापता हो गया बुजुर्ग, परिजनों ने लगाया बरामदगी का गुहार!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: बंगाल से कटिहार आने के दौरान ट्रेन से लापता हो गया बुजुर्ग, उनके परिजन रेल थाना व थाना में आवेदन देकर ढूंढने का लगा रहे गुहार। बुधवार की दोपहर 12:30 बजे से लापता बुजुर्ग हरि नंदन सिंह के पुत्र विक्रम सिंह ने बताया कि 3 जनवरी की रात उनके पिता ट्रेन से लापता हुए थे। उन्होंने बताया कि उनके पिता बीमार थे और अपने भाई के साथ उनका इलाज करने के लिए कोलकाता भेजे थे। जहां इलाज करने के बाद वापस कोलकाता जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन से कटिहार लौट रहे थे। इसी दौरान उनके पिताजी लापता हो गए। काफी खोजबीन की गई। लेकिन उनका पता नहीं चला। इसके पश्चात उन्होंने रेल थाना और स्थानीय थाना में आवेदन देकर पिता को ढूंढने का गुहार लगा रहे है। पिता के लापता होने के बाद घर के अन्य सदस्यों का भी काफी बुरा हाल है। सभी लोग उन्हें ढूंढने में लगे हुए है।